बुधवार, 21 नवंबर 2012

जिन्दगी के सफ़र में


जिन्दगी के सफ़र में,
सब साथ छोड़ गए मेरा.

जब आया भंवर तो,
हाथ छोड़ गए मेरा.

आंधी चली ख़िज़ां की तो,
सज़बाग छोड़ गए मेरा.
********************

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें