आस्था की इस डोर से बन्धा है मेरा आशियाना,वरना बेरहम तूफ़ां ने तो कई बार झकझोरा है इसे.
---------------------------------------
सुबह की गुलाबी धूप,
दिल पर दस्तक दे कर,
किसी की याद दिलाती है,
जैसे अंगुलियों की छुअन,
बदन को एहसास दिलाती है,
किसी अपनेपन का-
---------------------------------
आसमां और धरती के करीब, दिल की डोर बिछ गई,
ख्वाबों के पंखों पर उड़ने लगी है, विश्वास की पतंग.
----------------------------------------------
जब दिल खोल कर बरसा आसमां,
तो रेत के टीलों पर हरियाली मुस्कुरा उठी
--------------------------------------------------
कांच के महलों से टूटे हैं, ना जाने कितने ही रिश्ते,
मग़र पत्थरों के घर, किसी का दिल तोड़ते नहीं. ..
---------------------------------------------------
दिल जीत लिया तुमने, तो जिस्म में बचा ही क्या है,
दर्द लेकर लगा यूं, जैसे खुशी का खिलौना मिल गया..
__________________________________
तूं छोड़कर चला गया रुसवा हो कर तो क्या,
साया और यादों की धूप साथ चलते है अब भी.
*************************************************
एक खूबसूरत लम्हा ही काफी है,
अन्धेरे महल की लम्बी जिन्दगी से..
****************************************
आंख से बहे अश्क , ग़म जताते है या खुशी बरसाते है.
सम्भल के चलना,अक्सर जिन्दगी के कदम डगमगाते है.
**********************************
शुक्राना अदा किया है, जिन्दगी के हरेक अहसां का,
हमने तो बस, अपनी जिन्दगी बना लिया था तुम्हें.
***************************************
रंगों से भरा था इस दिल का कैनवस ,
हर रंग में बस ,तेरी तस्वीर ही नज़र आई.
*********************************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें