मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

इन्तज़ार करना


चाहत का दीपक जला के रखना,
कहा था, मेरा इन्तज़ार करना.

नसीब में हो ना हो, दम भरना
मग़र सांसों को अमर रखना.

वादा "दिया" था तुमने भी,
मेरे आने तलक,  ना मरना.
*************************

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें