खुशबू बन,हर गली -मोड़ को महकाना चाहता हूं..दुश्मनों के हर शहर में,बस दोस्ताना चाहता हूं.
**************************
तकदीर की आंख से, दिल का,ज़ख़्म देखा है.
दोस्ती के राग़ से,टूटा हुआ तरन्नुम
देखा है
**************************
जिन्दगी तो, हकीकत से ही चलती है।
यूं कितनी मुरादें, दिल में मचलती हैं
****************************
नाराज़ होकर चली गई किस्मत,मेरी हकीकत से,
सपनों का बोझ उठ कर कहां तक चलेगी ये जिन्दगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें