
रफ़्ता रफ़्ता कट गया सफ़र, हमसफ़र की तलाश में...
बैठे है वो अपने ही आशियां, में रहगुज़र की तलाश में..
---------------------------------------------
कदमों की आहट से यूं लगा कि मुराद-ए-मंजिल करीब है.
इन्तज़ार के बाद एहसास हुआ हवा के झोंके ने दस्तक दी थी।
---------------------------------------------------
लगता है जैसे अभी अभी नहाएं हैं ..
किसी पुराने किस्से को गुनगुनाएं हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें