शनिवार, 21 अप्रैल 2012

उनका बिछुड़ना-मिलना


उनका बिछुड़ के फिर , मिलना मुक़द्दर की बात है.
सूख़ी हथेली पे फूलों का खिलना मुक़द्दर की बात है.


पत्थरों को तोड़ कर तो बहती है पानी की धाराएं भी,
पत्थर दिल आंख से आंसूं का बहना मुक़द्दर की बात है.
-------------------------------------------------